डीएम ने तय समय पर शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा में जनता दरबार जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमं कुल 17 शिकायतें समस्यायें दर्ज कीगयी। अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया कुछ शिकायतों को सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निर्धारित समय के भीतर ही निस्तारण करें यदि लापवाही बरती जाती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जनता दरबार में ग्राम बल्टा में आपदा मद से मोटर मार्ग के मरम्मत सम्बन्धी शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पी0एम0जी0एस0वाई0 को यथाशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दूरस्थ तहसील सल्ट से अनुसूचित जाति की पुत्री विवाह हेतु अनुदान न मिलने, एक वर्ष से वृृद्वावस्था पेंशन न मिलने की शिकायतें सामने आयी। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को आज सांय तक ही शिकायतकर्ता को दूरभाष में अवगत कराने के निर्देश दिये कि किन कारणों से पेंशन एवं अनुदान में देरी हुई है। जनता दरबार में भिकियासैंण स्थित मरचूला-मानिला मोटर मार्ग में कलर्वट
एवं नालियों की सफाई न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण के समस्त खण्डों को यह निर्देश दिये कि 10 दिन के भीतर समस्त कलर्वट एवं नालियाॅ खोलना सुनिश्चित किया जाय। इस दौरान विभिन्न मोटर मार्गों के सर्वे एवं टैण्डर न होने की शिकायतें भी दूरस्थ तहसीलो से की गयी।