काबीना मंत्री प्रकाश पंत ने कहा राजनीति से काफी ऊंचा है प्रणब मुखर्जी का कद
अल्मोड़ा। प्रदेश के काबीना मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि देश के राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी का कद राजनीति से काफी ऊंचा है। इसे राजनीति के आलोचना और समालोचना की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए।
सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब पंत ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कद राजनीति के अलावा सामाजिक और व्यवहारिक रूप से देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वह देश के प्रसिद्ध चिंतक हैं। राष्ट्रवाद के जिस सपने को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ 1925 से कार्य कर रहा है। उस जरूरी विषय पर उनका उद्बोधन एक मार्गदर्शक के रूप में रहा है। इस पूरे प्रकरण में पूर्व राष्ट्रपति की पुत्री शमिष्ठा मुखर्जी के ट्वीट को उन्होंने उनका निजी मामला बताते हुए कहा कि इसे राजनीति के आलोचना और समालोचना की दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए।
see video
मालूम हो कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संघ कार्यालय नागपुर में संबोधन को लेकर उनकी पुत्री शमिष्ठा मुखर्जी के ट्वीट के बाद देश की राजनीति गर्म हो गई थी। शमिष्ठा ने इस पूरे प्रकरण पर अपने ओर से कई सवाल उठाए थे।