अल्मोड़ा। दुनियां का दूसरे नम्बर का सबसे बड़ा बांध पंचेश्वर में बनने जा रहा हैं। जिसमें 134 गांवों के हजारों परिवार बेघर होने जा रहा हैं। बांध के लाभ अभी भविष्य के गर्भ में हैं लेकिन अपने विस्थापन के लिए लोगों को अभी से चिंता सताने लगी हैँ। अल्मोड़ा दौरे पर आये वित्त मंत्री प्रकाश पंत का कहना हैं कि विस्थापन की निती राज्य सरकार ने तैयार कर ली हैं।
उन्होंने कहा कि पंचेश्वर बांध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसे तेजी से बनाने के साथ ही लोगों के पशुपालन और रोजगार सहित सभी हितों को ध्यान में रखा जा रहा हैं। भूमि और भूमिहीन लोगों को जमीन देने की तैयारी की जा रही हैं।उन्होंने कहा कि किसी भी बांध प्रभावित के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
see video