बेरीनाग से राजीव शर्मा
बेरीनाग। देश में चल रहे किसान आन्दोलन की गूंज पहाड़ो में भी सुनाई देने लगी है । आज बेरीनाग में किसानो ने जुलूस निकलकर किसानो के आन्दोलन का समर्थनकर उनकी सभी मांगे पूरी किये जाने की मांग की । शहीद चौक से तहसील तक निकाले गये जुलूस में काफी संख्या में भीड़ उमड़ी । बेरीनाग तथा आसपास के किसानों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी की।
जुलूस का नेतृत्व कांग्रेस के प्रदेश सचिव हेम पंत द्वारा किया गया । तहसील परिसर में एक सभा के माध्यम से वक्ताओ ने एक स्वर में धरतीपुत्रों की सभी माँगो को पूरा करनेकी सरकार से मांग की। सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया गया। सभी किसानों के कर्ज माफ करने और किसानों को समर्थन मूल्य में बृद्धि करने की मांग भी उठाई गई ।
इस मौके पर हेम पंत,रविन्द्र बोरा,प्रकाश बोरा, राजकुमार शाह, कुंदन धानिक, व्यापार संघ अध्यक्ष ललित महरा, बलवंत धानिक आदि मौजूद रहे । तहसीलदार के मौजूद न रहने पर सभा के अंत में ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौपा गया ।