वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक जयराम ने कहा कि वन विभाग आग पर काबू पाने के लिए पूरी तैयारी में है। उसने इस भीषण समस्या से निपटने के लिए उपकरण एवं आम जनता के साथ सहयोग स्थापित कर सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंध कर ली है। इस बार वनाग्नि को रोकने के लिए वन विभाग ने वन पंचायतों को विशेष पैकेज दिए है। जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में करीब बारह हजार वन पंचायतांे को सरकार द्वारा 2.67 करोड़ रूपये आवंटित कर दिए है। साथ ही वर्तमान में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए करीब साढ़े तीन करोड़ रूपये और रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही शेष भुगतान भी वन पंचायतों को दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे प्रदेश में वनाग्नि से साढे बारह सौ हैक्टेयर जंगल जलने से करीब 21 लाख रूपये की नुकसान की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि पिछले साल पूरे प्रदेश में वनाग्नि ने भीषण नुकसान पहुॅचाया था। जिसमें अभी तक चैवालिस सौ हेक्टेअर जंगल खाक हो गया था। जिस कारण वनों को व्यापक क्षति पहुॅचने के साथ वन्य जीवों एवं संपदा को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।
छह माह में विभाग को मिल जाएंगे 1218 नए फाॅरेस्ट गार्ड
अल्मोड़ा। चीफ कंजरवेटर जयराम ने बताया कि वन विभाग के पास प्रदेश में मैन पाॅवर की भारी कमी है। विभाग को वर्तमान में 1400 फाॅरेस्ट गार्डो की जरूरत है। जिसके सापेक्ष सरकार ने 1218 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि फाॅरेस्ट गार्ड भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि छह माह के भीतर विभाग को नए फाॅरेस्ट गार्ड मिल जाएंगे।