राजेश पन्त बेतालघाट- नैनीताल जिले से बेतालघाट के वैभव जोशी का अंडर 15 के अंतर्गत सेपक टाकरा गेम के लिये चयन हुआ है। नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए वैभव आजकल अपनी टीम के साथ उड़ीशा गये है । वैभव मात्र 13 वर्ष के है । राष्ट्रीय स्तर पर वैभव जोशी के चयन की खबर से पुरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल हैं । क्षेत्रवासियों, विद्यालय परिवार ने उनके उज्वल भविष्य की कामना की है ।