धूमाकोट बस हादसे के लिए लोनिवि और परिवहन विभाग जिम्मेदार
एसडीएम ने डीएम को सौंपी जांच रिपोर्ट
कोटद्वार-धूमाकोट बस हादसे में जांच टीम ने लोनिवि व परिवहन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. जांच टीम का कहना है कि सड़क में बने गड्ढे, ओवरलोडिंग, और कमजोर पुश्ते के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ है.
एसडीएम कोटद्वार ने जांच रिपोर्ट डीएम पौड़ी को सौंप दी हैं. मालूम हो कि 1 जुलाई को हुए हादसे बस दुर्घटना में 48 लोगों की मौत हो गई ,और 13 लोग गंभीर घायल हो गए थे.
previous post