जनप्रतिनिधियों ने उठाई बजट के प्रावधानों की मांग
अल्मोड़ा। कोसी संरक्षण अभियान को लेकर सरकार ने हरेला पर्व के दिन कोसी और रिस्पना नदी किनारे वृहद पौधरोपण का लक्ष्य रखा है। इस पौधरोपण के लिए सरकार ने मनरेगा की ओर से इस बड़े वृक्षारोपण की योजना बनाई है। लेकिन जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा के माध्यम से इस बड़ी परियोजना के कार्यों को पूर्ण करने में असमर्थता जता दी है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि मनरेगा से इस महत्वाकांक्षी योजना का कार्य नहीं हो सकता है। इसके लिए वन विभाग की कैंपा योजना के अलावा अलग से बजट व्यवस्था होनी चाहिए।
हवालबाग ब्लॉक सभागार में आज हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से एक मजदूर को वर्षभर में मात्र 100 दिनों का रोजगार ही दिया जा सकता है। इसके अलावा कई अन्य दिक्कतें भी हैं। जिससे इस बड़ी योजना का कार्य पूर्ण होने में कई दिक्कतें आएंगी। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व के दिन हवालबाग क्षेत्र में ही 50 हजार पौधो का रोपण किया जाना है। जो मनरेगा के माध्यम से संभव नहीं है। इस बैठक में प्रमुख सूरज सिराड़ी, प्रधानसंगठन के प्रांतीय संगठन मंत्री देवेन्द्र नयाल, जिलाअध्यक्ष हरीश कनवाल, महेश चंद्र, ललित पंत, महेन्द्र सिंह, नंदन सिंह, विनोद सिंह, ललित तिवारी सहित अनेक लोग मौजूद थे।
previous post