जिलाधिकारी को प्रदान किया चैक
अल्मोड़ा। आपदा के गहरे जख्म झेल रहे केरल की मदद के लिए अल्मोड़ावासी भी आगे आए हैं। यहां व्यापार मंडल और रेडक्रास ने जिलाधिकारी नितिन भदौरिया के माध्यम से 51 हजार रूपये का चैक प्रदान किया। यह धनराशि वर्ष 2013 की आपदा के दौरान एकत्र की गई धनराशि में से बच गई थी। आज व्यापार मंडल ने रेडक्रास के सहयोग से इस धनराशि को केरल आपदा पीड़ितों के सहयोग के लिए भेजा। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा, रेडक्रास के अध्यक्ष किशन गुरूरानी, प्रकाश चन्द्र जोशी, आनन्द सिंह बगडवाल, विनीत बिष्ट, मनोज सनवाल, कवीन्द्र पंत, हेमलता भट्ट, डा. जेसी दुर्गापाल, मनीष जोशी, अख्तर हुसैन,दीप जोशी, ललित लटवाल आदि मौजूद थे।